Grihini is a social working organization devoted to over all development and empowerment of women. It was established on 15th May1996 and registered under the society act on 26 June1997.

info@grihiningo.org
+91 9826197639

Activity Details.

Chirota

FIAएवं गृहिणी संस्था द्वारा राहत सामाग्री वितरण रिपोर्ट

कोरोना महामारी की वजह से जिंदगियां अस्त व्यस्त हो गयी है ऐसे में देहाडी मजदुरी कर परिवार के लिए रोजाना भोजन जुटाने वाले मजदुरो के लिए यह समय काफी दिक्कतो भरा हो गया है ऐसे में बहुत सारी समाज सेवी संस्थाये आगे आयी है और जरूरतमंदों को सहायता पहुॅचा रही है जिसमें FIA टेक्नोलॉजी गुरगाँव के द्वारा गृहिणी स्वयं सेवी संस्था को जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत सामाग्रीयां पहुचाने का जिम्मा सौपा जिस पर कार्य प्रारंभ करते हुए बलौदा बाजार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत सबसे ज्यादा जरूरतमंद जैसे जिनके परिवार में कोई काम करने वाला न हो, दिव्यांग हो या कुपोषित बच्चे हो, गंभिर बीमारी से ग्रस्त हो, बच्चो के साथ अकेली महिला हो या वृद्यावस्था के कारण परिवार आवश्यक राशन न जुटा पा रही हो बलौदा बाजार जिले के चार विकास खण्डो के 17 गाँवो से ऐसे 100 परिवारो का चयन कर FIA को अवगत कराया तत्पश्चात अनुमानीत बजट पर चर्चा कर 85000.00 अक्षरी पच्चयासी हजार रूपये का सहयोग किया गया । FIA टेक्नोलॉजी से हुई अप्रूवल के आधार पर संस्था नें 100 परिवारों हेतु 1लीटर तेल, 2किलो ग्राम गुड, 3 किलो ग्राम आटा, 2 किलो ग्राम मिक्स दाल, आधा किलो ग्राम सोयाबडी, 80 ग्राम चायपत्ती जैसी दैनीक उपयोग की वस्तुओं के साथ कारोना जैसे खतरनाक बीमारी से बचाव हेतु आधा दर्जन नीम साबुन व 4 नग काटन मास्क की खरीदी कर संस्था अपने देख - रेख में उपरोक्त सामानों का पैकेट तैयार करवाया तथा अपने कार्यकताओं के सहयोग से चयनित परिवारो को पंचायत प्रतिनिधियो व गणमान्य नागरिको के साथ मिलकर घर घर जाकर राहत सामाग्री वितरण किया । सामाग्री मिलने से लाभार्थियों तथा ग्रामीणो में हृदय - छलक उठी और FIA टेक्नोलॉजी गुरगाँव एवं सहयोगी गृहिणी संस्था के इस कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित करने से नही चुक रहे थे ।

Click here to view Report
वितरण कार्य के फोटो ग्राफ एवं प्रस विज्ञप्ति की झलकियां