Grihini is a social working organization devoted to over all development and empowerment of women. It was established on 15th May1996 and registered under the society act on 26 June1997.

info@grihiningo.org
+91 9826197639

Activity Details.

Chirota

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 2021-22

पता-प्रोजेक्ट कालोनी व पोस्ट हिरमी,विकासखण्ड-सिमगा, जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.)
कार्यक्रम शुभारंभ एवं प्रशिक्षण-
गृहिणी स्वयं सेवी संस्था एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहियोग से बलौदा बाजार जिले के सिमगा व पलारी विकास खण्ड के लोगो को कोविड-19 वैष्विक महामारी से बचाने 15 नवम्बर 2021 से 100% टीकाकरण करने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे सर्व प्रथम विकास खण्ड प्राथमिक स्वस्थ केंद्र एवं ग्राम स्तर पर कार्यकर्ताओ का चयन कर कार्यक्रम के सम्बन्ध में समझ विकसित करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से सभी कार्यकर्ताओ को कोविड -19 महामारी एवं उनके रोकथम के उपाए के साथ साथ टीकाकरण की आवश्यकता संबंधित पूर्ण जानकारी देते हुए फिल्ड में किये जाने वाले कार्यों की जिमेदारियो से अवगत कराया गया |

डेटा कलेक्शन-
सिमगा एवं पलारी विकास खंडो में टीकाकरण की स्थिती एवं लक्षित जनसंख्या जानने के उद्द्देश्य से ग्राम स्तर पर चयनित सवयं सेवको के माध्यम से घर घर जाकर परिवार एवं सदस्यों की व्यक्तिगत जानकारी एवं उनके टीकाकरण की स्थिती फोर्मेट के माध्यम से भरा गया एवं उन्हें संधारित करने हेतु डेटा एंट्री कराया जा रहा है | जिससे व्यवस्थित रूप में गाँव के लोगो की जानकारी प्राप्त किया जा सके | सर्वे के दौरान स्वयं सेवको के माध्यम से घर घर जाकर कोविड-19 महामारी से बचाव एवं टीकाकरण की आवश्यकता को लेकर लोगो को जागरूक भी किया गया जिससे पूर्व की तुलना में टीकाकरण में तेजी व् लोगो में उत्साह देखने को मिला |

जागरूकता कार्यक्रम-
कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित करने ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों जैसे- रैली, घर-घर दस्तक, दीवाल लेखन, प्रचार-प्रसार, मुनादी, आदि के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम लोगो को टीकाकरण करने एवं विभिन्न भ्रान्तियों को दूर करने का प्रयास किया गया जिसमे 172 रैली, 85 गाँव में दिवाल लेखन, एवं अन्य सभी उपाय विकासखंडो के प्रत्येक गांवों में कराया गया जिसके फल स्वरुप टीकाकरण महाभियान 8 दिसम्बर को एक ही दिन में 19 लोगो का टीकाकरण सुनिश्चित कराया गया जागरूकता कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पंचायत विभाग महिला एवं बल विकास विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियो व् अजीम प्रेमजी के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा |

टीकाकरण कार्यक्रम -
स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयोजित टीकाकरण शिविरों में संस्था कार्यकर्ताओ ने समन्वय विस्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सुनिश्चित करने शिविर स्थलों में परिवर्तन एवं मांग के अनुरूप वैक्सीन की पूर्ति पर हस्तक्षेप किया जिसके कारण टीकाकरण की संख्या बढ़ने लगी एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया सभी शिविर स्थलों में संस्था के स्वयं सेवको के माध्यम से वंहा की व्यवस्था साफ-सफाई एवं भीड़ को कम करने लोगो को समयबद्ध तरीके से शिविर स्थलों में उपस्थित करना सुनिश्चित किया जा रहा है परिणाम स्वरुप 18+की लक्षित जनसंख्या में से सिमगा विकास खण्ड में 95% प्रथम डोज एवं 47% दूसरा डोज तथा पलारी विकास खण्ड में % प्रथम डोज एवं % दूसरा डोज सुनिश्चित किया जा चूका है |

कोर ग्रुप गठन एवं प्रशिक्षण –
संस्था गांवों की स्थिती की निगरानी व 100% टीकाकरण सुनिश्चित कराने एवं ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाने गाँव के सरपंच, पंच, मितानिन, आंगनबड़ी कार्यकर्ता, समूह की महिलाये शिक्षक समाज सेवको एवं गाँव के अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों को मिला कर अभी तक सिमगा विकास खण्ड के 86 एवं पलारी विकास खण्ड के गाँव में कोर ग्रुप का गठन कर कुल ग्रुप का प्रशिक्षण स्वयं गृहिणी संस्था कार्यकर्ताओ के माध्यम से पूर्ण कर जिम्मेदारियों से अवगत काराया जा चूका है जिसके कारण इन गाँव में टीकाकरण की स्थिती बेहतर होने लगी है और जल्द ही 100% का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा इसके अलावा सभी कोर ग्रुप का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है ताकि प्रशासन की सूचनाये तत्काल कोर सदस्यों तक पंहुचा कर बेहतर एवं समय से कार्य किया जा सके कोर ग्रुप का सहयोग ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है उसे जागरूक करने में सहायक रहा है |

Awarness