Grihini is a social working organization devoted to over all development and empowerment of women. It was established on 15th May1996 and registered under the society act on 26 June1997.

info@grihiningo.org
+91 9826197639

Activity Details.

Chirota

समुह की महिलाएं बनाएंगी कृत्रिम गहने

गृहिणी स्वयं सेवी संस्था द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोडकर उनकी आर्थिक स्थिति में बढोतरी करने के उद्देश्य से नाबार्ड की एम ई डी पी योजनांतर्गत आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के 14 दिवसिय प्रशिक्षण का शुभारंभ महिला सबलीकरण प्रशिक्षण केन्द्र कुथरौद में किया जिसमें हिरमी, कुथरौद, सकलोर एवं परसवानी की 30 महिलाएं प्रशिक्षण में भागीदारी कर रही है। प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया तत पश्चात प्रशिक्षक किरण कुमारी केशरी जी द्वारा 14 दिन के प्रशिक्षण में सिखाए जाने वाले गहने जिसमें मिट्टी, कपडे, रेशम, मोती, धागे, नग, धान, आदि से गहने बनाने के तरीके सिखने की जाकारी दिया। नाबार्ड जिला जांजगीर चॉपा एवं बलौदाबाजार के डी डी एम श्रीमान अंकित पाल जी ने सभी प्रतिभागियो को प्रशिक्षण में पुरी भागीदारी करने, आजिविका में नए व्यवसाय से जुड़कर आर्थिक गतिविधि को बढाने तथा ऑनलाईन मार्केटिग में सहयोग करने के साथ हि शुभकामनाएं दी । भारतीय स्टेट बैंक शाख हिरमी प्रबंधक श्रीमान अतुल जी द्वारा ज्वेलरी बनाने व बेचने के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओ से जुड़कर व्यासाय को आगे बढाने एवं बैंक से मिलने वाले आर्थिक सहयोग पर प्रकाश डाला। जिला बलौदाबाजार से लिड बैंक अधिकारी श्रीमान विनय चौहान जी ने प्रतिभागीयो को अग्रिम बधाई देते हुए ज्वेलरी के वृहद मार्केट से जुडने और आर्थिक सहयोग के लिए समिपस्थ बैंक में आवेदन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचन पटेल, तोमेश वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, हिमांशु पटेल का विषेश सहयोग रहा।

उपरोक्त जानकारी गृहिणी संस्था अध्यक्ष श्रीमती रूपा श्रीवास्तव जी द्वारा दिया

Awarness