Grihini is a social working organization devoted to over all development and empowerment of women. It was established on 15th May1996 and registered under the society act on 26 June1997.

info@grihiningo.org
+91 9826197639

Activity Details.

Chirota

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर दिनांक 14 अक्टूबर को गृहणी संस्था, गणेश विनायक फाउंडेशन और साइटसेवर्स के द्वारा विभिन्न एनजीओ के साथ समन्वय कार्यक्रम किया गया |

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर दिनांक 14 अक्टूबर को गृहणी संस्था, गणेश विनायक फाउंडेशन और साइटसेवर्स के द्वारा विभिन्न एनजीओ के साथ समन्वय कार्यक्रम किया गया | विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर दिनांक 14 अक्टूबर को गृहणी संस्था, गणेश विनायक फाउंडेशन और साइटसेवर्स के द्वारा विभिन्न एनजीओ के साथ समन्वय कार्यक्रम किया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आँखों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न एनजीओ के माध्यम से सहयोग प्राप्त करना और जिला प्रशासन का सहयोग करना है साथ ही मोतियाबिंद निवारण अभियान के लिए लोगो की जागरूक करना है इस कार्यक्रम मे जिला अस्पताल से सिविल सर्जन श्री राजेश अवस्थी जी ने बताया कि आज के समय में गाँवो में धान कटाई चल रही हैं धान काटते समय धान लोगों के आँखों मे लगने के कारण आँखों मे अल्सर हो जाता हैं जिससे आँखों की रोशनी जाने का भी खतरा रहता है उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए उन्होंने साधारण चश्में का उपयोग धान काटते समय करने के लिए कहा जिससे कि धान की बालियां आँखों में नहीं लगेगी व आँख सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कार्यशाला में आये हुए सभी CSR, NGOs, VHSNC समिति के प्रतिनिधियो को अपने क्षेत्र में चश्में वितरित करने का आग्रह किया। DPM मैडम अनुपमा तिवारी जी ने आँखों को स्वस्थ रखने के लिए तीन प्रमुख बिन्दुओ की जानकारी दी प्रथम राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों के माता पिता को नियमित व क्रमवार सही समय पर टीकाकरण करवाये , द्वितीय विटामिन A की खुराक बच्चों को 9 माह से प्रत्येक 6 माह के अंतराल में कुल 9 बार विटामिन A की खुराक दिलवानी चाहिए, तृतीय विटामिन A युक्त भोज्य पदार्थ जो आँखों की रोशनी बनाए रखने के लिए आवश्यक होता हैं । गृहिणी स्वयं सेवी संस्था प्रमुख रूपा श्रीवास्तव जी ने विश्व दृष्टि दिवस के इतिहास की जानकारी दी व आँखों के महत्व के बारे में बताया। अल्का जी ने बताया कि गणेश विनायक फाउंडेशन के द्वारा अंधत्व मुक्त कार्यक्रम में किस प्रकार का सहयोग किया जा रहा है व श्रवण वर्मा जी ने साइट सेवर के कार्यो के बारे में बताया कि वे समावेशी शिक्षा, रूरल आई हेल्थ, द्वियांगजनों के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कार्यशाला में गृहणी स्वयं सेवी संस्था के सदस्य अन्य सदस्यगण उपस्थित थे |कार्य करने वाली महिला समूह जिन्होंने अपने ग्राम में साफ सफाई ,फूलों की बागवानी मध्यान भोजन का सफल संचालन, इत्यादि कार्यों हेतु संस्था द्वारा सम्मानित किया गया |

Awarness